उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान की झोपड़ी में लगी भीषण आग, 2 बकरी जलकर मरी और 6 लापता - किसान की झोपड़ी में लगी भीषण आग

आगरा में विद्युत तारों की चिंगारी से एक किसान की झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. जिससे किसान की 2 बकरी जलकर मर गई.

Etv Bharat
किसान की झोपड़ी में लगी भीषण आग

By

Published : Dec 27, 2022, 11:07 PM IST

आगराः जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव खुशी लालपुरा में झोपड़ी में आग लगने से दो बकरियां जलकर मर गई. सोमवार की रात को अचानक विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से किसान के घर की झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. इसमें दो बकरियां जलकर मर गई. वहीं, आधा दर्जन बकरियां लापता है. सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को खुशीलाल पुरा निवासी किसान लाल सिंह के घर के पास बनी झोपड़ियों में विद्युत तारों में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से भीषण आग लग गई. आग की लपटों को उठता देख किसान के परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग नहीं बुझ सकी. घरों की तरफ आग को बढ़ता देख किसान ने तत्काल पुलिस एवं फायर बिग्रेड विभाग को सूचना दी.

फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ पहुंचे कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से पानी डालकर बमुश्किल आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक किसान की झोपड़ियों में बंधी दो बकरियां जलकर मर गई. वहीं, पीड़ित किसान का कहना है कि उसकी 6 से अधिक दर्जन बकरियां लापता है. वहीं, 12 से अधिक बकरियों को किसानों और ग्रामीणों ने बचा लिया. पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंःकैसे रुकेगी चेन स्नैचिंग सुस्त पड़ी है पुलिस, विधि आयोग ने भी जाहिर की चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details