आगराः जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव खुशी लालपुरा में झोपड़ी में आग लगने से दो बकरियां जलकर मर गई. सोमवार की रात को अचानक विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से किसान के घर की झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. इसमें दो बकरियां जलकर मर गई. वहीं, आधा दर्जन बकरियां लापता है. सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को खुशीलाल पुरा निवासी किसान लाल सिंह के घर के पास बनी झोपड़ियों में विद्युत तारों में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से भीषण आग लग गई. आग की लपटों को उठता देख किसान के परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग नहीं बुझ सकी. घरों की तरफ आग को बढ़ता देख किसान ने तत्काल पुलिस एवं फायर बिग्रेड विभाग को सूचना दी.