उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल पर सीढ़ियों से गिरकर महिला पर्यटक चोटिल, पूर्वी गेट पर नहीं मिली एम्बुलेंस - Female tourist fell from stairs in Taj Mahal

आगरा में ताजमहल की सीढ़ियों से गिरकर एक महिला पर्यटक चोटिल हो गई. लेकिन इमरजेंसी में यूज की जाने वाली एंबुलेंस मौके पर नहीं मिली, तो सीआईएसएफ ने चोटिल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.

ताजमहल पर सीढ़ियों से गिरकर महिला पर्यटक चोटिल
ताजमहल पर सीढ़ियों से गिरकर महिला पर्यटक चोटिल

By

Published : Mar 15, 2023, 10:47 PM IST

आगरा: ताजमहल की सीढ़ियों से बुधवार कोएक महिला पर्यटक गिरकर चोटिल हो गई. जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते ताजमहल के पूर्वी गेट पर इमरजेंसी के लिए जो एम्बुलेंस खड़ी रहती है, वो गायब थी. जब चोटिल महिला पर्यटक को स्ट्रेचर से लेकर सीआईएसएफ के जवान पहुंचे तो पूर्वी गेट पर एम्बुलेंस नहीं मिली. इसलिए, सीआईएसएफ ने खुद के वाहन से पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर महिला की हालत सामान्य है.

सीआईएसएफ ने कराया अस्पताल में भर्ती

केरल से पर्यटकों का एक समूह ताजमहल देखने के लिए आया था. शाम को पर्यटक दल ने ताजमहल का दीदार किया. सूर्यास्त के बाद पर्यटक वापस लौट रहे थे, तभी केरल के पर्यटक दल में शामिल कोझिक्कोड़े, केरल निवासी 26 वर्षीय हशीरा पुत्री मोहम्मद बशीर चोटिल हो गई. हुआ यूं कि पर्यटक हशीरा ताजमहल में बुधवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे ताजमहल की सीढ़ियों से उतर रही थी. उसी दौरान वह पैर फिसलने से गिर गई. उसके दोनों पैर में चोट लग गई. वह जमीन पर बैठ गई और दर्द से कराहने लगी.

सीआईएसएफ ने कराया अस्पताल में भर्ती

यह देखकर हशीरा की मदद के लिए पर्यटक और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. जवान तत्काल स्ट्रेचर से चोटिल हशीरा को लेकर ताजमहल के पूर्वी गेट पर लेकर गए. वहां आपातकाल में प्रयोग कर जाने वाली एम्बुलेंस नहीं थी. ऐसे में सीआईएसएफ टीम हशीरा को अपनी गाड़ी से फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर उसका उपचार शुरू हुआ है. सीआईएसएफ की ओर से बताया गया है कि फिलाहाल महिला पर्यटक की स्थिति सामान्य है.


यह भी पढ़ें:ताजमहल, आगरा किला और मथुरा-वृंदावन के मंदिरों के 'हवाई दर्शन' में रोड़ा, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details