आगरा :जिले के एक पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक एक बार फिर कठघरे में हैं. महिला दारोगा की पहली शिकायत पर अधिकारियों ने लीपापोती की तो थाना प्रभारी निरीक्षक के हौसले बुलंद हो गए. प्रभारी निरीक्षक पर दोबारा से फिर महिला दारोगा का उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. जिसके बाद महिला दारोगा ने डीसीपी सिटी सूरज राय के समक्ष पेश होकर गुहार लगाई कि, थाना प्रभारी उसे सम्मान के साथ नौकरी नहीं करने दे रहे हैं. उसे परेशान किया जा रहा है. थाना प्रभारी उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. अभद्र भाषा में बात करते हैं. वो थाने में नौकरी नहीं कर पा रही है. अपनी पीड़ा बताते समय महिला दारोगा फूट फूटकर रोई. जिस पर मंगलवार देर रात महिला दारोगा का ट्रांसफर ट्रांस यमुना थाना पर कर दिया गया है. यह बात पुलिस महकमा में चर्चा का विषय बनी हुई है.
आगरा में महिला दारोगा ने दूसरे थाना में कराया ट्रांसफर, जानिए क्यों फूट फूटकर रोई - महिला दारोगा का स्थानांतरण
आगरा जिले में महिला दारोगा ने थाना के प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डीसीपी सिटी ने बताया कि महिला दारोगा का स्थानांतरण कर दिया गया है.
![आगरा में महिला दारोगा ने दूसरे थाना में कराया ट्रांसफर, जानिए क्यों फूट फूटकर रोई Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2023/1200-675-19035897-thumbnail-16x9-ni.jpg)
बता दें कि, शहर के जिस थाना के थाना प्रभारी कठघरे में आए हैं. उन्हें हाल में ही थाने की जिम्मेदारी मिली है. जबकि, वहां पर पहले से तैनात एक महिला दारोगा उनके व्यवहार से क्षुब्ध है. महिला दारोगा का आरोप है कि, अपनी पूरी नौकरी में उसने ऐसा व्यवहार किसी दूसरे थाना प्रभारी का नहीं देखा है. उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था. इसलिए, पहली बार नौ जुलाई को एसीपी के समक्ष पेश हुई थी. मैंने थाना प्रभारी पर अभद्र भाषा में बातचीत करने की शिकायत की थी. यह मामला आगरा से लखनऊ तक पहुंच गया. मगर, कार्रवाई के बजाए लीपापोती कर दी गई.
महिला दारोगा मंगलवार दोपहर डीसीपी सिटी सूरज राय के समक्ष पेश हुई. उसने कहा कि, पहली शिकायत पर थाना प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो खुन्नस निकाल रहे हैं. पीडित महिला दारोगा ने डीसीपी सिटी सूरज राय से शिकायत की कि, सोमवार दोपहर तीन बजे से मंगलवार की सुबह तीन बजे तक उसकी एक धार्मिक आयोजन में ड्यूटी थी. मंगलवार की सुबह चार बजे उसकी वापसी हुई. मंगलवार की सुबह आठ बजे एक दूसरे थाना क्षेत्र में कलश यात्रा निकलनी थी. एसीपी ऑफिस से ड्यूटी के लिए लिखित आदेश आया था. थाने से दो उप निरीक्षक, चार आरक्षी और दो महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई थी. लिखित आदेश में महिला दारोगा के कॉलम में शून्य लिखा था. आरोप है कि थाना प्रभारी ने जानकार परेशान करने की नीयत से पुरुष की जगह महिला दारोगा की कलश यात्रा में ड्यूटी लगाई. ताकि, ड्यूटी करने से मना करे तो अनुशासनहीनता की रिपोर्ट दी जा सके.
महिला दारोगा की मांग पर किया ट्रांसफर :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, महिला दारोगा ने मौखिक शिकायत की है. उसने दूसरे थाना में स्थानांतरण मांगा है. जिस पर विचार किया. महिला दारोगा का स्थानांतरण कर दिया है. इसके साथ ही महिला दरोगा की लिखित शिकायत आने पर थाना प्रभारी के संबंध में पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट देंगे.'