उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में महिला दंत चिकित्‍सक की गला रेतकर हत्‍या, बच्चों पर भी हमला - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में महिला चिकित्‍सक की गला काटकर हत्‍या कर दी गई है. सनसनीखेज हत्‍याकांड का आरोपी एक केबिल का काम करने वाला युवक बताया जा रहा है, जो मृतका के घर आया था. हत्याकांड किस वजह से की गई, अभी यह साफ नहीं हो सका है.

आगरा में महिला दंत चिकित्‍सक की हत्‍या.
आगरा में महिला दंत चिकित्‍सक की हत्‍या.

By

Published : Nov 21, 2020, 4:56 AM IST

आगराःताजनगरी की पॉश कॉलोनी कमलानगर में शुक्रवार शाम एक महिला चिकित्‍सक की गला काटकर हत्‍या कर दी गई है. सनसनीखेज हत्‍याकांड का आरोपी एक केबिल का काम करने वाला युवक बताया जा रहा है, जो मृतका के घर आया था. हत्याकांड किस वजह से की गई, अभी यह साफ नहीं हो सका है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है. महिला डॉक्टर के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए गए हैं. परिजनों ने उन्‍हें गंभीर हालत में दिल्‍ली गेट स्थित एक निजी अस्‍पताल में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने महिला डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया.

आगरा में महिला दंत चिकित्‍सक की गला रेतकर हत्‍या.

केबल ठीक करने वाले युवक ने दिया वारदात को अंजाम
जिले के कमलानगर के कावेरी कुंज निवासी प्‍लास्टिक सर्जन डॉ. अजय सिंहल की पत्‍नी डेंटिस्‍ट डॉ. निशा सिंहल (38) परिवार के साथ रहती हैं. शुक्रवार की शाम वह घर पर आठ वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटे के साथ थीं, जबकि डॉ. अजय हॉस्पिटल में थे. डॉ निशा सिंहल ने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे डिश टीवी में खराबी आने पर केबल ऑपरेटर को फोन किया था. इस पर केबल सही करने के लिए शुभम नाम का युवक घर आया था. केबल ठीक करने वाले युवक ने डॉक्टर की बेटियों को ऊपर का दरवाजा बंद करने को कहा. बेटियां दरवाजा बंद करने गई तो शुभम ने डॉ. निशा के साथ मारपीट की. बेटियों दरवाजा बंद करके नीचे आई तो शुभम उनकी ओर भी दौड़ा. इस पर बेटियां डर गईं और भागकर ऊपर अपने कमरे में छिप गईं.

डेंटिस्‍ट डॉ. निशा सिंहल
बच्चों की हत्या का भी किया प्रयास
पुलिस की मानें केबल कर्मचारी शुभम ने बच्चियों के कमरे में प्रवेश करने का प्रयास किया था. उसने दोनों को भी मारने की कोशिश की थी. एक बेटी के गले पर भी निशान हैं. सहमी दोनों बच्चियां कमरे में ही छिपी रहीं. बच्चियों ने बताया कि इसके बाद उन्‍हें यह नहीं पता चला कि नीचे क्‍या हो रहा है.
पति घर पहुंचे तो खून से लथपथ पड़ी थीं डॉक्टर
डॉ. अजय सिंहल शुक्रवार शाम करीब शाम पांच बजे घर पहुंचे तो कमरे में पत्‍नी खून से लथपथ पड़ी थी. पिता की आवाज सुनकर बच्चियों रोने लगीं. आनन-फानन में डॉ अजय सिंहल अपनी पत्नी डॉ. निशा सिंहल को देहली गेट के एक निजी अस्पताल में पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. डॉक्टर दंपति के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.


आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा
एडीजी अजय आनंद ने बताया कि पुलिस टीमें हमलावर की तलाश में जुटी हैं. घर से क्‍या सामान लूटा गया है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़़ में आ जाएगा. यह बात भी सामने आई है कि, आरोपी शुभम तीन-चार दिन से रोजाना संपर्क कर रहा था. उसने ही घर में डिश टीवी लगाया था. वह ट्रांस यमुना कॉलोनी में मोबाइल की दुकान करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details