उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

viral Video: आगरा में महिला सिपाही ने बनाई रील, वीडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर - डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार

आगरा में एक महिला सिपाही की इंस्टाग्राम रील वायरल होने के लाइन हाजिर कर दिया गया. डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि विभागीय जांच भी कराई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 4:15 PM IST

आगरा महिला सिपाही का वायरल इंस्टाग्राम रील

आगराःजिले के किरावली थाना में तैनात एक महिला सिपाही की इंस्टाग्राम रील वायरल हो रही है. महिला सिपाही ने वर्दी में इस रील को बनाया है. जिसके बाद महिला सिपाही को लाइन हाजिर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल होने पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों सक्रियता को लेकर भी सख्त निर्देश दिए थे. इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने रील बनाया है.

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो किरावली थाना में तैनात महिला सिपाही सुनैना का है. सिपाही सुनैना ने इंस्टाग्राम पर एक रील वर्दी में बनाई गई थी. अब सोशल मीडिया पर रील वायरल हुई तो मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया. इस पर मामले की जांच शुरू की गई. रील को भी सोशल मीडिया से हटा दिया गया है. महिला सिपाही सुनैना को लाइन हाजिर करके विभागीय जांच भी कराई जा रही है.

सीएम योगी ने दिए थे सख्त निर्देशःबता दें कि पिछले दिनों ही सीएम योगी ने ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने पर आपत्ति जाहिर की थी. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे. वहीं, महिला सिपाही ने बताया है कि यह रील उन्होंने काफी समय पहले बनाई थी, जो अब वायरल हो रही है.

महिला सिपाही भी रही चर्चा मेंःगौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है. जिसमें महिला सिपाही की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई हो. इससे पहले थाना एमएम गेट में तैनात महिला सिपाही प्रियंका की रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जब अधिकारियों ने जांच कराई तो महिला सिपाही ने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था.

ये भी पढ़ेंःG-20 के मेहमानों के लिए रोशन हुआ आगरा का किला, दीवान-ए-आम बना खास

Last Updated : Feb 11, 2023, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details