उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ग्वालियर हाइवे पर हादसे में धौलपुर की महिला अधिवक्ता की मौत - महिला अधिवक्ता की मौत

आगरा में सड़क हादसे में एक महिला अधिवक्ता की मौत हो गई है. जबकि चालक को मामूली चोट आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
सड़क हादसा

By

Published : Jul 25, 2022, 6:55 PM IST

आगरा: सैंया थाना क्षेत्र में ग्वालियर हाइवे पर रविवार की रात भीषण हादसा हो गया. एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई. इस दौरान स्कॉर्पियो में बैठी महिला अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि घटना बीती रात करीब 9 बजे ग्वालियर हाइवे पर तेहरा गांव के पास हुई. काले रंग की स्कॉर्पियो कार में धौलपुर की महिला अधिवक्ता दीप्ति माहोर(35) शॉपिंग करके लौट रही थीं. उनका चालक हरेंद्र कार चला रहा था. बताया जा रहा है कि सामने से किसी अन्य वाहन की लाइट चालक की आंखों पर पड़ी तो कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार डिवाइडर से टकराते हुए डिवाइडर पार कर गई.

यह भी पढ़ें-बाराबंकी में सड़क हादसा, 8 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

इस दौरान कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं कार में बैठी महिला अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक को मामूली चोट आई है. बताया जा रहा है कि महिला अधिवक्ता के छोटे छोटे बच्चे हैं. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मामले में सैंया थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि महिला अधिवक्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे की जानकारी पर चालक के परिजन आकर उपचार के लिए उसे धौलपुर ले गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details