उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी की हत्या से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका - आगरा का समाचार

आगरा के गैलाना के जंगल में एक किशोरी की हत्या से सनसनी फैल गयी. किशोरी का शव शाम साढ़े चार बजे संदिग्ध परिस्थियों में तालाब में पड़ा मिला.

किशोरी की हत्या से सनसनी
किशोरी की हत्या से सनसनी

By

Published : Mar 19, 2021, 9:42 PM IST

आगराः जिले के सिकंदरा थाना इलाके के जंगल में शुक्रवार को 15 साल की किशोरी की हत्या से सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते वहां शव को देखने के लिये भीड़ जुट गई. जिसके बाद शव मिलने की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

किशोरी की हत्या से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका

रेप के बाद हत्या की आशंका

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे बेटी घर से बाहर गयी हुई थी. लेकिन लौट कर वापस नहीं आई. परिजन ने उसकी तलाश की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसी दौरान बकरी चराने आये एक ग्रामीण ने किशोरी का शव देखा, तो उसने लोगों को इसके बारे में जानकारी दी.

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के मुताबिक किशोरी का शव अर्द्धनग्न हालत में पड़ा मिला था. किशोरी के गले में दुपट्टा पड़ा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चलेगा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details