आगराः थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गुर्जा शिवलाल में शुक्रवार को बकरी के खेत में घुसने के विवाद हो गया. इस झगड़े में पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. मरने वालों के परिजनों ने हत्या का आरोप 6 से अधिक पड़ोसियों पर लगाया है.
घर में घुसकर मारी गोली
आगरा जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा शिवलाल में शुक्रवार दोपहर को भीकम सिंह पुत्र शोबरनसिंह (करीब 50 वर्ष) के खेत में गांव के ही पड़ोसी ज्ञानसिंह पुत्र रतिराम की बकरी चली गई. भीकम ने इसकी शिकायत ज्ञान सिंह से की तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. शिकायत करने से भड़के दबंग ज्ञान सिंह ने 6 से अधिक साथियों के साथ भीकम सिंह के घर पर धावा बोल दिया. हमलावर हाथों में लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और तमंचा लिए हुए थे. वहां आरोपियों ने भीकम सिंह को तमंचे से गोली मार दी. यह देख पिता को बचाने के लिए भीकम सिंह का पुत्र जितेंद्र आगे आया तो आरोपियों ने उसे भी गोली मार दी. इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ पिता-पुत्र को इलाज के लिए एसएन अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।