उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने दुधमुंही बच्ची को पटक-पटक कर मार डाला - सात माह की बच्ची की हत्या

आगरा में एक कलयुगी पिता ने अपनी आठ माह की बेटी को पटक-पटक कर मार डाला. पत्नी के घर से बाहर जाने पर आरोपी पिता ने घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद मासूम को गांव के तालाब के किनारे दफन कर दिया. वहीं पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर लिया है.

पिता ने की मासूम की हत्या.

By

Published : Oct 26, 2019, 8:01 PM IST

आगराःथाना अछनेरा के मुड़ियापुरा गांव में एक बाप ने अपनी आठ माह की बेटी को पटक-पटक कर मारा डाला. पति का कहना है कि पत्नी हमेशा बच्ची के साथ व्यस्त रहती थी. इसी गुस्से में आरोपी पिता ने बच्ची की हत्या कर दी. पत्नी जब घर वापस आई तो बच्ची को न पाकर खोजबीन की. जब बच्ची नहीं मिली तो पत्नी ने डायल 100 को सूचना दी. वहीं आरोपी पिता की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची का शव गांव के तालाब के किनारे से बरामद कर लिया.

पिता ने की मासूम की हत्या.

बिहार से लाया था पत्नी को
बताया जाता है कि मनोज की शादी छह माह पूर्व बिहार की रहने वाली युवती माया से हुई थी. मनोज की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं एक्सीडेंट में माया के पति की मृत्यु हो गई थी. मनोज और माया की शादी के बाद आरोपी को मासूम से चिढ़ रहती थी.

पढे़ं- आगरा के बिरुनी में वायरल फीवर का कहर, घर-घर बिछी चारपाई

बच्ची को लेकर होता था झगड़ा
आरोपी पति का कहना है कि पत्नी सारा समय बच्ची को देने के कारण उनमें झगड़ा होता रहता था. बीती सुबह जब माया दैनिक क्रिया के लिए घर से बाहर गई हुई थी तो उसी समय आरोपी ने मासूम को जमीन पर पटक-पटक कर जान ले ली. जब आरोपी बच्ची को मार रहा था तो उस समय आरोपी के पिता और उसका चचेरा भाई मौजूद थे. फिर बच्ची को ले जाकर तालाब के किनारे दफन कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details