आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव तोरा में 5 जून को बहु से कहासुनी होने पर शराब के नशे में ससुर ने पेट्रोल डालकर देर रात बेटे के कमरे में आग दी थी. इसमें बेटा-बहु सहित पोता-पोती बुरी तरह से झुलस गए थे. इस मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है. वहीं, पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने के लिए भटक रही है. घायलों को पहले आगरा से जयपुर रेफर किया गया था. लेकिन, हालत बिगड़ने पर घायल परिवार को दिल्ली भेज दिया गया.
ताजगंज पुलिस मंगलवार को घायलों के बयान दर्ज करने आगरा से जयपुर गई थी. लेकिन, टीम के पहुंचने से पहले घायलों को डॉक्टरों ने जयपुर से दिल्ली रेफर कर दिया. टीम घायलों की बिगड़ती हालत को देखकर उन्हें जयपुर से दिल्ली ले गई. पुलिस को घायलों के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. वहीं आरोपी कन्हैया भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. ऐसे में पुलिस बयान दर्ज करने के लिए भटक रही है.
थाना ताजगंज क्षेत्र अंतर्गत गांव तोरा निवासी कन्हैया का अपने पुत्र संदीप और बहू अर्चना से विवाद चल रहा था. इसके कारण आएदिन घर में झगड़ा होता था. रविवारल रात कन्हैया शराब के नशे में घर आया तो उसकी बहु से कहासुनी हो गई और बेटे ने भी उसकी तरफदारी की थी. कन्हैया को यह बात बुरी लगी थी. इसके बाद कन्हैया ने कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दरवाजे के नीचे से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इसमें दो बच्चे 5 वर्ष का सिब्बू और 4 वर्ष की आरजू भी झुलस गई थी.