उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: बेटे को थर्ड डिग्री देने वाले पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया - आगरा पुलिस समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह एक बच्चे को थर्ड डिग्री देने का वायरल वीडियो हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.

agra crime news
पिता ने बच्चे को पीटा

By

Published : Aug 8, 2020, 10:39 PM IST

आगरा: जिले में शनिवार सुबह बच्चे को थर्ड डिग्री देने का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में एक पिता घर से गेहूं चोरी करने पर बेटे को खिड़की से लटकाकर थर्ड डिग्री दे रहा है. बच्चे के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए हैं. इस वीडियो में पीड़ित बच्चा अपने परिजन और पड़ोसी से भी छुड़वाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन गुस्साया पिता किसी की नहीं सुन रहा, बल्कि बच्चे को पीट रहा है.

पिता ने बेटे को दिया थर्ड डिग्री

घटनास्थल पर परिजनों और पड़ोसियों की भीड़ लग गई. भीड़ में शामिल किसी एक युवक ने ये वीडियो कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया.

एसपी रवि कुमार ने बताया कि बच्चे को थर्ड डिग्री देने वाला वीडियो शुक्रवार शाम का है. पुलिस ने बच्चे के पिता पिता गुड्डू खां निवासी मेवली (जगनेर) को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दो दिन पहले व्यक्ति ने पत्नी के साथ झगड़ा किया था, इसलिए पत्नी घर छोड़कर रिश्तेदारी में चली गई है. आरोपी पिता के खिलाफ वीडियो के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details