उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: घर में चल रही थी शादी की तैयारी, सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत से पसरा मातम - one injured in road accident

जिले के बाह मार्ग पर गांव भदरौली के पास अचानक मवेशी के सड़क पर आने से बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई. तेज रफ्तार होने के कारण हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए एक घायल को गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

शादी के घर में पसरा मातम, सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत.. एक घायल

By

Published : May 13, 2019, 11:06 PM IST

आगरा: बाह मार्ग पर गांव भदरौली के पास स्थित एक ढाबे के निकट अचानक मवेशी के आने से बाइक अनियंत्रित हो गई और किनारे स्थित बिजली के पोल से जा टकराई. जिससे बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौैत हो गई जबकि एक घायल हो गया.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी.

शादी की खुशियां मातम में बदल गई है.

  • मध्य प्रदेश के जिला भिंड की तहसील अटेर निवासी 60 वर्षीय रमेश श्रीवास्तव के छोटे बेटे की 17 मई को शादी है.
  • शादी का चढ़ावा और अन्य सामान खरीदने के लिए रमेश सोमवार दोपहर बाइक से 26 वर्षीय बेटा राजू श्रीवास्तव और साले दिनेश सिंह के साथ आगरा कपड़ा खरीदने आ रहा था.
  • तीनों बाइक पर सवार थे कि तभी यह हादसा हो गया. जिसमें पिता- पुत्र की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया.
    शादी के घर में पसरा मातम, सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत.. एक घायल

टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक से गिर गए. मौके पर ही बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस आने में समय लगने के चलते तत्काल उन्हें तत्काल अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने दिनेश को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया.
सुबोध भदौरिया, प्रत्यक्षदर्शी ढाबा संचालक

रमेश शादी के लिए चढ़ावा और अन्य सामान खरीदने के लिए दो लाख रुपए लेकर घर से निकले थे. उसके पास से रुपए और दो स्मार्टफोन भी गायब हैं. वहीं पिता-पुत्र की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस अब दो लाख रुपए और मोबाइल की छानबीन में जुट गई है.
राधे श्रीवास्तव, मृतक का भतीजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details