उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कार की टक्कर से बाप-बेटी की मौत, पत्नी गंभीर - फतेहपुर सीकरी में कार हादसा

आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में एनएच-11 पर बेकाबू तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. कार की टक्कर से किसान और उसकी बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

etv bharat
कार एक्सीडेंट

By

Published : Aug 21, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 8:12 PM IST

आगराः जयपुर NH11 पर रसूलपुर गांव के पास क्रासिंग पर बेकाबू तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों को अपनी जद में ले लिया. गुरुवार को कार की टक्कर से एक किसान और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं किसान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने कार को कब्जे में कर, चालक को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि गुरुवार को आर्मी से रिटायर्ड रमेश चंद फौजी, उनकी बेटी और पत्नी तीनों खेत की तरफ से पशुओं का चारा लेकर नेशनल हाइवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे. इसी दौरान आगरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में फौजी किसान और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है.

इस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवे को जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अपनी सूझबूझ से हाइवे को सुचारू रखा. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेेज दिया है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details