आगरा : मोदी मैजिक और स्थानीय प्रत्याशी की छवि के आगे फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का ग्लैमर फीका रहा. बीजेपी के राजकुमार चाहर की 495065 वोट से प्रदेश में पीएम मोदी से भी ज्यादा वोटों से जीत हुई है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राज बब्बर, गठबंधन के प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित सहित 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. यही हाल आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर भी रहा. जहां पर 7 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है.
आगरा (सुरक्षित) सीट से बीजेपी के एसपी सिंह बघेल ने जीत दर्ज करके एक बार फिर आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट को बीजेपी की झोली में डाली है. फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पर दांव खेला, लेकिन वह अपनी जमानत तक नहीं बचा सके.
आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रीता हरित तो बीएसपी ने मनोज सोनी को प्रत्याशी बनाया. मनोज सोनी जहां अपनी जमानत जब्त होने से बचाने में सफल हुए, लेकिन बाकी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई हैं.
राज बब्बर की हार पर क्या बोले स्थानीय
अवलोक कुमार ने बताया कि इस बार राज बब्बर का ग्लैमर नहीं चल पाया. ग्लैमर खत्म हो गया है. इस बार टोटल चुनाव में राष्ट्रवाद मुद्दा था और लोगों ने राष्ट्रवाद को जिताया है. ग्लैमर को नहीं स्वीकारा है.
अरुण शर्मा ने कहा कि राजबब्बर के साथ बाहरी होना लगा हुआ था. इससे सभी को यह लग रहा था कि यदि यह जीत भी गए तो पता नहीं यहां रहेंगे या मुंबई रहेंगे तो उनकी समस्याओं का समाधान कैसे होगा.
गौतम शर्मा ने कहा कि गठबंधन ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा वह प्रचार के दौरान नशे में होता था. राज बब्बर ने सोचा पैसे देकर के या कुछ और तरीके से हम जनता का वोट ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इनकी हुई जमानत जब्त