उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रैम्प पर आए समाजसेवी, फैशन के जरिए दिया हरियाली का संदेश - यूपी न्यूज

ताज महोत्सव में शनिवार को एक फैशन शो का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने हरे परिधान पहनकर लोगों को हरियाली और शहर को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया.

agra

By

Published : Feb 24, 2019, 3:58 AM IST

आगरा : ताज महोत्सव में शनिवार को आगरा ग्रीन फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य विषय 'वी फार मदर अर्थ' थीम पर हुआ. फैशन शो की मुख्य अतिथि आगरा कमिश्नर की पत्नी और जिलाधिकारी की पत्नी रहीं.

फैशन के जरिए दिया हरियाली का संदेश.


आगरा ग्रीन फेस्टिवल में टाटा की फ्रेंचाइजी संभाल रही रंजना बंसल के तत्वाधान में ताज महोत्सव में शनिवार को एक फैशन शो आयोजित किया गया. आयोजन में लोगों को हरियाली का संदेश दिया गया. थीम के अनुसार हर पार्टिसिपेंट को हरियाली का एक संदेश देना था. जिसमे बच्चों की भूमिका शानदार रही. हरे परिधानों में महिलाओं ने लोगों से शहर को प्रदूषण मुक्त रहने की जागरूकता का संदेश दिया


आयोजक रंजना बंसल का कहना था कि अगले साल इस आयोजन का असर जरूर दिखेगा. वहीं मंडलायुक्त की धर्मपत्नी अर्चना ने लोगों को शहर हरा भरा रखने की अपील करने वाले शो की जमकर तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details