उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ग्रीन फेस्टिवल में फैशन शो का दिखा जलवा, प्लास्टिक को लेकर किया गया जागरूक - ग्रीन फेस्टिवल फैशन शो

यूपी के आगरा जिले में पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर ग्रीन फेस्टिवल में फैशन शो का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का विकल्प ढूंढने और उसमें बदलाव कर कुछ नया बनाने की सीख दी गई.

etv bharat
फैशन शो में प्लास्टिक को लेकर किया गया जागरूक.

By

Published : Feb 23, 2020, 2:34 PM IST

आगरा: जिले में पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर ग्रीन फेस्टिवल में फैशन शो का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का विकल्प ढूंढने और पुराने कपड़ों को फेंकने के बजाय उसमें बदलाव कर कुछ नया बनाने की सीख दी गई.

फैशन शो में प्लास्टिक को लेकर किया गया जागरूक.

फैशन शो में जहां शहर के बड़े-बड़े उद्यमी और समाजसवी पुराने कपड़े पहनकर रैंप पर आये, वहीं मॉडल्स को वेस्टेज से बनी ड्रेसेज के साथ रैंप पर उतारा गया. पुराने बैनर और जूट के बोरों से बनी खूबसूरत ड्रेस पहनकर आईं मॉडल्स को देखकर लोग हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें:ट्रंप के साथ भारत आएंगी बस्ती की बेटी 'रीता बरनवाल'

इसके बाद अगले सीक्वेंस में जब गायत्री ग्रुप के प्रद्युम्न, रेनबो हॉस्पिटल के डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा जैसी हस्तियां पुराने कपड़ों से बनाई गई ड्रेस पहनकर आए तो लोग देखते रह गये और उनकी ड्रेसेज की जमकर तारीफ की.

इस दौरान मुख्य आयोजक डॉक्टर रंजना बंसल ने बताया कि वेस्टेज को रिसाइकिल कर हम पॉल्यूशन को कम कर सकते हैं. वहीं, मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल ने कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details