आगराःइंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में रविवार की रात फैशन का जलवा रहा. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के फैशन शो में रोहतक के कैदियों के बनाए रेजा फ्रैब्रिक की ड्रेस में मॉडल नजर आईं. इसकी हर किसी ने तारीफ की. फैशन शो में भारतीय परंपरा और संस्कृति के साथ ही कन्याकुमारी से हिमालय तक के बुनकर की कलात्मकता नजर आई. वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम भारतीय सांस्कृतिक परिधान शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और विशिष्ट अतिथि रामशकल गुर्जर ने किया. फैशन शो में माॅडल ने फैशन डिजाइनर्स की विभिन्न प्रदेशों की वेशभूषा को डिस्प्ले किया. इस दौरान एडीएम ऋृतु सुहास ने वॉक कर रैंप पर जलवा बिखेरा.
वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी ने बताया कि ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर फैशन शो में देश भर के लगभग 150 माॅडल ने हिस्सा लिया. इसमें सबसे खास रेजा फैब्रिक रहा. रेजा फैब्रिक रोहतक जेल के कैदियों के परिधान बनाए हैं, जो लगभग पांच हजार वर्ष पुरानी तकनीक है. फैशन शो में रेजा फैब्रिक से तैयार किए गए परिधान डिस्प्ले किए गए. उन्होंने बताया कि गुजरात के कच्छ में ही काला कॉटन का उपयोग किया जाता है. फैशन शो में कच्छ के बुनकरों की ओर से तैयार काला कॉटन सहित कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के परिधानों का प्रदर्शन किया. जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों के परिधानों संग एक साथ 80 मॉडल रैम्प पर पहुंचे. काला कॉटन फैब्रिक कच्छ के बुनकरों को प्रमोट के लिए बनकर नरेश शिजु भी मौजूद रहे.