उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार से वार्ता विफल होने पर आगरा से दिल्ली कूच करेंगे किसान - दिल्ली में किसानों का विरोध जारी

यूपी के आगरा में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में किसानों की महापंचायत हुई. किसान पंचायत में किसानों ने निर्णय लिया कि आगामी 4 जनवरी को सरकार के साथ वार्ता विफल होने पर आगरा से दिल्ली कूच किया जाएगा.

आगरा में हुई किसानों की महापंचयत.
आगरा में हुई किसानों की महापंचयत.

By

Published : Jan 1, 2021, 6:55 PM IST

आगराःकृषि विधेयकों को लेकर शुक्रवार को जगनेर रोड स्थित चाहर बाटी के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में किसानों की महापंचायत हुई. किसान नेता सावित्री चाहर एवं किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि आगामी 4 जनवरी को होने वाली किसानों और सरकार की वार्ता विफल होने पर 5 जनवरी के बाद बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के लिए निकल पड़ेंगे. किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर बड़ी संख्या में किसान दिल्ली जाएंगे.

आगरा में हुई किसानों की महापंचयत.
गणतंत्र दिवस पर डीएम को ज्ञापन देगी किसान यूनियन
किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह लवानिया ने बताया कि किसान यूनियन किसानों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ है. आगामी 26 जनवरी को किसान यूनियन ध्वजारोहण के समय पर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन देंगे.

ब्लॉक और सरकारी विद्यालयों में भरेंगे गोवंश
श्याम सिंह चाहर ने किसानों की लड़ाई के साथ साथ योगी और मोदी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर 10 जनवरी तक नहरों में पानी और आवारा पशुओं के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए, तो किसान सरकारी विद्यालय एवं ब्लॉक में आवारा गोवंश को भरने का कार्य करेंगे. किसान नेता सावित्री चाहर ने कहा कि वह गांव-गांव कृषि कानून से होने वाले नुकसान के विषय में किसानों को जागृत कर रही हैं. अगर सरकार और किसानों की वार्ता आगामी 4 जनवरी को सफल नहीं रही तो बड़ी संख्या में आगरा का किसान सड़कों पर उतरेगा.

महापंचायत में ये रहे मौजूद
किसान महापंचायत में राजवीर लवानिया, सुरेंद्र सिंह, मानसिंह, यशपाल, डॉ. सुरेन्द चाहर, प्रदीप शर्मा, हरिओम शर्मा, ठा तातीराम जादौन, यशपाल राना, चंद्रमोहन पाराशर, अवदेश सोलंकी, मुकेश पाठक, ठा. बिजेंद्र सिंह, सोबरन सिंह कुशवाह, बच्चू सिंह, जितेंद्र सिंह चक, सिद्धि सिंह, शिवदत्त महेंद्र सिंह, हवलदार गोवर्धन सिंह, भोपाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details