उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगी 14 घंटे बिजली

यूपी के आगरा में किसानों को सिंचाई के लिए 14 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाएगी. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.

electricity for irrigation in agra
लोगों से मुलकात करते विधायक राम प्रताप सिंह चौहान

By

Published : Sep 22, 2020, 6:14 PM IST

आगरा:जनपद के समस्त विधानसभा के किसानों को सिंचाई के लिए लगातार 14 घंटे दी जाएगी. यह आदेश उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जारी किया है. किसानों ने ऊर्जा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक का इसके लिए आभार प्रकट किया है.

एत्मादपुर विधानसभा के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र लिखकर मांग की थी कि आगरा की सभी विधानसभा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली दी जा रही है, जो कि सिंचाई के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए किसानों को 10 के बजाय 14 घंटे बिजली दी जाए.

ऊर्जा मंत्री ने मुख्य अभियंता पीएसओ लखनऊ, अधिशासी अभियंता कंट्रोल मोदीपुरम को आदेशित किया है कि, आगरा के अंतर्गत 220 केवी उपकेंद्र वाह ,शमशाबाद एवं 132 केवी उपकेंद्र वाह, शमशाबाद, एत्मादपुर, फतेहपुर सीकरी, बरहन ,दयालबाग, पिनाहट और फतेहाबाद से निर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त 33/11 केवी उपकेंद्र से प्रतिदिन 14 घंटे की विद्युत आपूर्ति दी जाए.

इसके बाद शेष अवधि में स्वत: कटौती की अनुमति प्रदान की जाती है. आदेश के बाद क्षेत्रीय किसानों में खुशी की लहर है. किसानों ने क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details