उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के समर्थन में किसानों ने किया दिल्ली कूच - कृषि कानून का समर्थन करते किसान

आगरा फतेहपुर सीकरी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के समर्थन में गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा के किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. गुड्डू चाहर के नेतृत्व सैकड़ों किसानों ने कृषि कानून किया है.

कृषि कानून का समर्थन.
कृषि कानून का समर्थन.

By

Published : Dec 24, 2020, 10:10 PM IST

आगराः फतेहपुर सीकरी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के समर्थन में गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा के गुड्डू चाहर के नेतृत्व सैकड़ों किसानों ने दिल्ली कूच किया. इसी दौरान पूर्व प्रधान कौरई बंटी ने बताया की सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून किसानों के हित के लिए है. कुछ विपक्षी दलों द्वारा किसानों को गुमराह कर के आंदोलन को जोर दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि इस बिल में कोई खामियां नहीं है. अगर है भी तो प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री उसमें संशोधन करने के लिए तैयार है.

वहीं उन्होंने किसानों के लिए कहा कि किसान बहुत भोला-भाला है. वह इस बिल को समझ नहीं पा रहा है. अगर बारीकी से समझा जाए तो आने वाले समय में किसानों को इस बिल से काफी लाभ होगा. इसीलिए हम सब इस आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. इस अवसर पर पुष्पेंद्र चौधरी,जगमोहन चाहर, मोनू महौरा, महिपाल चौधरी, समुंदर सिंह,चंद्रवीर सिंह,मुकेश चौधरी, लोकेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details