आगरा: एत्मादपुर विधानसभा में नहरों की सफाई और अघोषित विद्युत कटौती को लेकर एत्मादपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में हजारों किसानों ने तहसील परिसर में करीब 3 घंटे तक धरना दिया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
धरने में किसानों के साथ मौजूद रहे पूर्व विधायक, देखें वीडियो. जानें, क्या है पूरा मामला
- विद्युत आपूर्ति, नहरों में पानी और आवारा जानवरों की समस्या को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया.
- पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में हजारों किसानों ने तहसील परिसर में करीब 3 घंटे तक धरना दिया.
- किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के साथ ही 10 दिन में मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की बात कही.
- किसानों पर गलत तरह से लगाए गए मुकदमे वापस लेने की भी मांग किसानों द्वारा की गई.
एत्मादपुर तहसील प्रांगण में पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया. धरने के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए उनके तेवर कड़े दिखाई दिए. किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने अधिकारियों और सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने साफ कहा कि जल्दी नहरों की सफाई कराई जाए और किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाए.
भाजपा सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है. एक तरफ किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा तो वहीं दूसरी तरफ किसान सम्मान निधि के नाम पर भी किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. माइनर और नहरों में पानी पहुंचाने की तो बात की जाती है पर अभी तक सफाई भी पूरी नहीं हो पाई.
-डॉ. धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक