आगरा:इनर रिंग रोड, लैंड पार्सल और इंटरचेंज में हुए अरबों रुपये के घोटाले में दोषी अधिकारियों के नाम उजागर न होने पर किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. किसान एमजी रोड पर रावली मंदिर के पास जमा हुए. इसके बाद उन्होंने धूप में सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया.
किसानों ने किया प्रदर्शन.
किसानों ने किया प्रदर्शन-
- किसान सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.
- यहां पर उन्होंने डीएम एनजी रवि कुमार का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
- किसानों ने चेतानवी दी कि अगर दो दिन में अधिकारियों के नाम उजागर नहीं हुए तो आत्मदाह करेंगे.
- इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
- प्रदर्शन कर रहे दो किसानों की हालत खराब हो गई.
- गंभीर हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
किसान ने बताया कि 33 माह से धरना चल रहा है. जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने बताया कि इनर रिंग रोड मामले की जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन एडीएम ने अभी तक जांच में दोषी अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किये. इसलिए प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है और दोषी अधिकारियों के नाम उजागर नहीं होते हैं तो 11 सितंबर को मथुरा में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाकर आत्मदाह करेंगे.
पढ़ें:- संतकबीरनगरः दबंगों ने धोखाधड़ी कर जमीन का कराया बैनामा, ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव
फतेहपुर सीकरी के बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि किसानों से बातचीत की है. उनकी समस्याओं को समझा गया है. समस्या के बारे में जिलाधिकारी और कमिश्नर से बात की जाएगी.
किसानों की शिकायत पर जांच की गई. जांच रिपोर्ट कमिश्नर के यहां पेश कर दिया गया है. दूसरी जांच रिपोर्ट जल्दी आ जाएगी. उसे पेश किया जाएगा. किसानों की समस्या का समाधान किया जा रहा है.
-एनजी रवि कुमार, डीएम