उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अधूरी गौशाला पूरी करने की मांग हुई तेज, सर्द रातों में किसान बने हल्कू - यूपी की योगी सरकार

आगरा में कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'पूस की रात' के पात्र हल्कू सी है किसानों की हाल, आवारा मवेशियों से फसल बचाने को करते हैं सर्द रातों में खेतों की निगरानी. प्रशासन से की गौशाला बनाने की मांग.

आगरा में खेतों की निगरानी को मजबूर किसान
आगरा में खेतों की निगरानी को मजबूर किसान

By

Published : Dec 26, 2021, 7:55 AM IST

आगरा:ताज नगरी आगरा में सर्द रातों में किसान इस समय हल्कू बने हुए हैं. महान कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'पूस की रात' में जिस प्रकार किसान हल्कू अपने खेतों की रखवाली करता है, ठीक उसी प्रकार आज जिले के किसान रखवाली कर रहे हैं. सर्द रातों में कभी अलाव का सहारा लेते हैं तो कभी आवारा जानवरों की तरफ दौड़ते भागते हैं. बावजूद इसके आवारा जानवर किसानों की फसल को खा जा रहे हैं. यही कारण है कि अब किसान अधूरी गौशाला को पूरी कराने की मांग कर रहे हैं.

आगरा-ग्वालियर रोड पर स्थित ग्राम पंचायत इटोरा, रोहता, ककुआ, बाद, पट्टी पचगाईं सहित दर्जनों गांव के किसान इन दिनों आवारा गोवंश व नीलगाय से फसलों को बचाने के लिए रात भर खेतों की निगरानी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि लाखों रुपये तार फेंसिंग में खर्च कर दिए हैं. बावजूद इसके आवारा गोवंश तारों को तोड़ कर खेतों में प्रवेश कर जा रहे हैं. किसान मनमोहन गोयल ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों की रखवाली के लिए लाखों रुपये तार फेंसिंग पर खर्च किए हैं. आज अलाव जलाकर वे खेतों में फसलों की रखवाली करते हैं. जैसे ही आवारा गोवंश और नीलगाय खेतों में नुकसान करते देखते हैं तो किसान खेतों से आवारा जानवरों को बाहर निकालते हैं. किसान मनमोहन गोयल ने बताया कि महंगाई के दौर में फसलों को बचाना अब मुश्किल हो रहा है.

आगरा में खेतों की निगरानी को मजबूर किसान

इसे भी पढ़ें- 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी

एक अन्य किसान छतर सिंह ने बताया कि गांव के प्रत्येक किसान को अपनी फसल की रखवाली के लिए अपने खेतों पर रहना पड़ता है. इस समय खेतों में आलू, सरसों और गेहूं की फसल खड़ी है. परिवार के प्रत्येक सदस्य की रखवाली के लिए ड्यूटी लगती है. रात्रि में बुजुर्ग रखवाली करते हैं तो दिन में बच्चे खेतों की रखवाली करते हैं. किसान जवाहरलाल रोहता ने बताया कि इस समय खेतों की लागत काफी है. ब्लैक में डीएपी यूरिया खाद खरीदना पड़ रहा है.

वहीं, बाद गांव के किसान धर्मवीर सिंह ने बताया कि वो रात 12 बजे टॉर्च लेकर खेतों पर ही रखवाली करते हैं. कभी अलाव पर बैठते हैं तो कभी खेतों के चारों ओर चक्कर लगाते हैं कि कहीं कोई आवारा जानवर फसलों को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा है. किसानों ने क्षेत्र में गौशाला बनाने की प्रशासन से मांग की है. किसानों का कहना है कि अगर क्षेत्र में एक गौशाला बन जाए तो क्षेत्र की जनता को आवारा गोवंश से निजात मिलेगी.

आगरा में खेतों की निगरानी को मजबूर किसान

इधर, गौ सेवक ज्ञानेंद्र सिंह मुखिया ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय सांसद, विधायक और प्रशासन को बार-बार क्षेत्र में होने वाली गायों के साथ अप्रिय घटनाओं और किसानों के खेतों में नुकसान से बचाने के लिए एक गौशाला की मांग की थी. ज्ञानेंद्र सिंह मुखिया ने बताया कि उन्हीं की ग्राम पंचायत रोहता में लगभग 40 बीघा जमीन गौशाला के लिए प्रशासन ने अधिकरण भी कर ली थी, जो कि गांव के ही चारागाह की जमीन थी.

प्रशासन की ओर से टीन सेट और गायों के लिए चारा खाने के नाद भी बना दी गई. लेकिन अभी तक गौशाला नहीं बन सका है. इस समय सरसों, गेहूं और आलू की फसल खड़ी है. किसान जवाहर सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह मुखिया ने कहा कि एक बार फिर वो गौशाला की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे. अगर सुनवाई नहीं हुई तो वो यहां अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details