उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : किसान की बेटी प्रिया बनी आबकारी निरीक्षक

यूपी के आगरा जिले के विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के गांव पलिया की रहने वाली प्रिया शर्मा ने जिले का नाम रोशन किया है. किसान की बेटी प्रिया ने कड़ी मेहनत के बल पर पीसीएस की परीक्षा पास कर आबकारी निरीक्षक के पद पर नियुक्त पायी है.

किसान की बेटी प्रिया बनी आबकारी निरीक्षक.
किसान की बेटी प्रिया बनी आबकारी निरीक्षक.

By

Published : Sep 13, 2020, 12:53 PM IST

आगरा :जज्बा, मेहनत और लगन हो तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. यह कर दिखाया है विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के गांव पलिया निवासी रामप्रताप शर्मा की बेटी प्रिया शर्मा ने. कड़ी मेहनत के बल पर प्रिया शर्मा ने पीसीएस की परीक्षा पास कर आबकारी निरीक्षक के पद पर नियुक्त पायी है.

प्रिया ने कस्बे के कन्या इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट तथा बीडीएम कन्या महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उसके बाद जेएनयू दिल्ली से एमए किया है. अभी प्रिया पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां शांति देवी को दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें ग्रामीण इलाके से बाहर पढ़ने के लिए उनकी मां ने भेजा. बेटी पर विश्वास जताया. मैंने परीक्षा के लिए खूब मेहनत की. रोजाना 6 घंटे और परीक्षा के दौरान 8 घंटे पढ़ाई करती थी.

परिवार में खुशी का माहौल

आप को बता दें कि प्रिया के पिता रामप्रताप शर्मा एक किसान हैं. एक तरफ बेटी की सफलता के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं प्रिया के घर पर शुभकामनाएं देने वालों का ताता लगा हुआ है. गांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोग प्रिया शर्मा को शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर पर पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details