आगरा:जिले के ब्लॉक फतेहाबाद, ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को झमाझम बारिश होने के साथ जमकर ओले गिरे, जिसके चलते खेतों में खड़ी आलू, गोभी, गेंहू आदि की फसल में पानी भर गया और फसलें नष्ट हो गईं. फसलें बर्बाद होने से किसान परेशान हैं.
खेतों में भरा पानी
शुक्रवार को जिले भर में झमाझम बारिश हुई. ओलावृष्टि के चलते किसानों के खेतों में पानी भर गया और फसल पूरी तरह डूब गई. इन दिनों किसानों के खेतों में आलू गोभी, गेंहू अन्य फसल लगी हुई है. बारिश होने के कारण गांव गढ़ी राम पाल, बड़ोवरा, भनपुरा, फतेहाबाद, जारौली सहित अन्य गांव में जगह-जगह खेतों में पानी भरने से किसान परेशान हो गए हैं.