आगरा:जगनेर रोड स्थित ब्लॉक अकोला की मलपुरा ग्राम पंचायत में आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार से ही गांव के बारात घर में गायों को बंद कर दिया है. किसानों का कहना है कि गाय फसलों को बर्बाद कर रही हैं. आवारा गोवंश किसानों पर हमला भी बोल रहे हैं. किसानों का कहना है कि बार-बार सूचना के बावजूद भी अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही. आक्रोशित किसानों ने शनिवार को भी गायों को बंद रखा. किसानों ने प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने आवारा गोवंशों को गोशाला भेजने की बात कही है.
आवारा गोवंशों को ग्रामीणों ने बारात घर में किया बंद, फसलों को हो रहा नुकसान - किसानों ने आवारा गोवंशों को किया बंद
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में किसानों ने आवारा गोवंशों को गांव के बारात घर में बंद कर रखा है. गोवंशों को बारात घर में बंद कर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि यह आवार गोवंश उनकी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई उपाय नहीं किया जा रहा है.
किसानों ने कहा कि आवारा गोवंश आलू और गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं. किसान रात-रात भर खेतों में जाकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं. हजारों रुपये खर्च कर फसलों की रखवाली के लिए तार फेंसिंग कराई जा रही है. रात भर खेतों पर रखवाली करने वाले किसानों पर आवारा गोवंश हमला बोल रहे हैं. कई किसान चोटिल भी हो गए हैं. वहीं बीते साल एक किसान की मौत भी हो चुकी है.
आक्रोशित किसानों ने शनिवार को भी गायों को बरात घर में बंद रखा. उन्होंने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वह आगरा-जगनेर रोड को जाम कर देंगे. मौके पर पहुंचे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने आवारा गोवंशों को गोशाला भेजने की बात कही और किसानों को समझाया. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के समझाने पर किसान शांत हुए.