उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्द रातों में किसान कर रहे फसलों की रखवाली - farmers guarding crops

आगरा में किसान अपनी फसलों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए काफी परेशान उठा रहे हैं. आए दिन आवारा जानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. फसलों को बचाने के लिए किसानों ने हजारों रुपए की बैरिकेडिंग खेतों में लगवाई है. वहीं रात को किसान खेतों की रखवाली करते नजर आ रहे हैं.

खेत के आसपास घूमते आवारा पशु
खेत के आसपास घूमते आवारा पशु

By

Published : Dec 2, 2020, 2:35 PM IST

आगरा :ताज नगरी आगरा में सर्द रातों में जहां सभी लोग अपने-अपने घरों में सर्दी से बचने के लिए तमाम इंतजाम करते हैं, वहीं किसान अपनी फसल को बचाने के लिए अलाव का सहारा लेकर रात भर खेतों में रहकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं. पिथौरा के किसान योगी सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में आलू की फसल लगायी है. आलू की फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिए वह या उनके परिवार का कोई न कोई एक सदस्य हर समय खेतों पर रहता है. एक और किसान गौरव पाल झंडी पुरा वाले ने बताया कि आवारा जानवर गेहूं, सरसों एवं आलू की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अपने खेतों की रखवाली के लिए वह रात भर खेतों पर रहते हैं.

फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आवारा जानवर.
बैरिकेडिंग पर खर्च किए हजारों रुपए

ताजनगरी में किसानों को जानवरों से अपनी फसल बचाने के लिए हजारों रुपये बैरिकेडिंग पर खर्च करने पड़ रहे हैं. किसान गौरव पाल ने बताया कि बैरिकेडिंग के साथ-साथ किसानों को खेतों पर भी रहना पड़ता है. हजारों रुपये बैरिकेडिंग में खर्च करने के बावजूद भी आवारा जानवरों से वह अपनी फसल को नहीं बचा पा रहे हैं.

किसानों ने सरकार से लगाई गुहार

फसलों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए किसानों ने योगी सरकार से गुहार लगाई है. किसानों का कहना है कि एक तरफ तो सरकार गाय बचाने की बात करती है, उसके बावजूद यहां गाय सर्द रातों में सर्दी से दम तोड़ रही हैं. वहीं आवारा जानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. योगी सरकार ने आवारा गायों के लिए जो गांव-गांव गोशाला का प्रस्ताव तैयार किया था उसे अंतिम रूप दे देना चाहिए. इससे गायों को एक आसरा मिलेगा और किसानों की फसल भी बचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details