उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में फूटी चंबल नहर, आलू और गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद

उत्तर प्रदेश के आगरा में चंबल नहर के टूटने से ग्रामीणों का गुस्सा सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर फूटा. किसानों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही उनकी फसल खराब हुई है.

etv bharat
चंबल नहर के टूटने से अधिकारियों पर फूटा किसानों का गुस्सा.

By

Published : Feb 3, 2020, 9:54 AM IST

आगरा: ग्राम पंचायत रजौरा में चंबल नहर के टूटने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है. किसानों का कहना है कि पहले बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ तो अब सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से उनकी फसल खराब हो गई. मामले की कई बार शिकायत करने के बाद भी नहर को पूरी तरह से ठीक नहीं किया गया है.

चंबल नहर के टूटने से अधिकारियों पर फूटा किसानों का गुस्सा.
किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही उनकी महीनों की मेहनत बेकार गई है. अब वे दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले चंबल नहर टूट गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने खुद ही नहर के माइनर को बंद किया था.
सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहर टूटने की बात पता थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इसकी मरम्मत नहीं करवाई. तीन महीने में चौथी बार नहर टूटी है. इसमें हमारी आलू और गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल नहर के पानी से जलमग्न होकर खराब हो गई है.
विजय सिंह वर्मा, किसान

हम अपनी पीड़ा विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम और डीएम से साझा कर चुके हैं. मगर कोई समाधान नहीं हुआ. न ही कोई अधिकारी अभी तक गांव के हालात देखने पहुंचा है.
हरिओम, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details