उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: किसानों ने सिंचाई विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर की नारेबाजी - agra news

आगरा जिले के प्रतापपुरा चौराहे स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय पर किसानों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन पर बैठे किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का कहना है कि नहर में पानी नहीं आने से करीब 100 गांव के किसान परेशान हैं. खेतों में खड़ी फसल सूख रही है.

etv bharat
किसानों ने सिंचाई विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर की नारेबाजी

By

Published : Feb 6, 2020, 8:36 PM IST

आगरा: जिले में किसानों ने गुरुवार दोपहर सिंचाई विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया. किसानों ने कार्यालय के गेट पर की तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की. किसानों की मांग है कि विभाग जल्द नहर में पानी छोड़े, नहीं तो किसान उग्र प्रदर्शन करेंगे. किसानों का कहना है कि नहर में पानी नहीं आने से करीब 100 गांव के किसान परेशान हैं. खेतों में खड़ी फसल सूख रही है.

किसानों ने सिंचाई विभाग कार्यालय में तालाबंदी कर की नारेबाजी.

शहर में प्रतापपुरा चौराहे पर सिंचाई विभाग का कार्यालय है. गुरुवार दोपहर मलपुरा और आस-पास के किसान ट्रैक्टर, ट्रॉली में भरकर सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे. किसानों ने सिंचाई विभाग के गेट पर ट्रैक्टर खड़ा करके तालाबंदी कर जमीन पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामा होने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को बुला दिया.

इसे भी पढ़ें:-डिफेंस एक्सपो 2020 का दूसरा दिन आज, मार्कोस जवान दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब

किसान सोमवीर ने बताया कि, खेत सूख रहे हैं. इसको लेकर के किसानों ने सिंचाई कार्यालय में तालाबंदी की. सिंचाई विभाग के अधिकारी के साथ ही एसीएम ने हमें आश्वासन दिया है कि नहर में पानी आएगा. इसके बाद ही हमने धरना प्रदर्शन बंद किया है और यह चेतावनी दी है कि यदि नहर में पानी नहीं आया तो अब नहर पर ही धरना दिया जाएगा.

20-25 गांवों के किसानों ने सिंचाई विभाग के कार्यालय पर आज किसानों ने धरना दिया. नहरों द्वारा खेतों में पानी न छोड़े जाने से किसानों की फसल सूख रही है. इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है और शुक्रवार से नहर में 4 फीट पानी छोड़ जाएगा. जिससे किसान सिंचाई कर सके 8 दिन तक लगातार नहर में पानी छोड़ा जाएगा.
-मालती चौधरी, जिला अध्यक्ष, रालोद

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details