उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः खेत में सिंचाई के दौरान किसान के सीने में मारी गोली, मौके पर मौत - खांदौली थाना

यूपी के आगरा में मामूली कहासुनी में एक किसान के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई. किसान की हत्या की सूचना पर पुलिस और अधिकारी पहुंच गए हैं. गांव में तनाव है और आरोपी फरार हो गया है.

etv bharat
खेत में किसान की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jan 12, 2020, 2:15 PM IST

आगराः खांदौली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर खेत में सिंचाई के दौरान किसान अमित (22) के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई. रास्ते में किसान ने सिंचाई के लिए पाइप बिछाई थी. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और प्रवीण नाम के व्यक्ति ने अवैध तमंचे से अमित के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

खेत में किसान की गोली मारकर हत्या.

पानी की पाइप को लेकर हुआ विवाद
मामला खांदौली थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी राठौर का है, जहां 22 वर्षीय किसान अमित अपनी आलू की फसल में पानी लगा रहा था. पानी के लिए बिछाए गए पाइप (लेजम) को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद हुआ था, क्योंकि पाइप रास्ते में पड़ा था. रास्ते से गाड़ी निकालने में पाइप हटाने को लेकर विवाद होने पर प्रवीण ने कहासुनी के बाद अमित के सीने में अवैध तमंचे से गोली मार दी, जिससे अमित की मौके पर मौत हो गई है.

यह भी पढ़ेंः-कन्नौज बस दुर्घटना पर बोले राज्य परिवहन मंत्री, 'दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'

गांव में तनाव की स्थिति
किसान की हत्या की सूचना पर पुलिस और अधिकारी पहुंच गए हैं. गांव में तनाव है और आरोपी फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक मकान में छिप गया है और उसके पक्ष के लोग उसे निकलने नहीं दे रहे हैं. कई थानों की फोर्स बुलाई गई है. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details