उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: किसान की आत्महत्या का मामला, दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग

यूपी के आगरा में पुलिस उत्पीड़न से हुई किसान की मौत के बाद मृतक के परिजन कार्रवाई न होने से आक्रोशित हैं. परिजनों ने चंदौसी के दरोगा के खिलाफ दो दिनों में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि यदि दरोगा पर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण सहित थाना खंदौली का घेराव करेंगे.

By

Published : Oct 9, 2020, 2:28 PM IST

किसान के परिजन.
किसान के परिजन.

आगरा: यूपी के संभल जिले की चंदौसी पुलिस की दबिश से डरकर आगरा के खड़िया गांव के आलू व्यापारी चरन सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. मृतक के परिजनों ने चंदौसी थाने के दरोगा मनोज वर्मा के खिलाफ दो दिन में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है. परिजनों ने कार्रवाई न होने पर थाना खंदौली के घेराव की चेतावनी दी है. जबकि खंदौली पुलिस ने व्यापारी रहीस हुसैन के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया है. लेकिन मृतक के परिजन पुलिस के इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.


क्या था पूरा मामला?

खड़िया निवासीआलू व्यापारी चरन सिंह के भाई राजपाल व राजेंद्र ने बताया कि 22 दिन पूर्व चंदौसी पुलिस और व्यापारी रहीस खड़िया आए थे. परिजनों के मुताबिक चरन सिंह ने 25 दिन बाद पैसे देने की बात की थी. बावजूद उसके पुलिसकर्मियों ने सिपाही से दस हजार रुपये ठग लिए थे. तय समय के मुताबिक पुलिस ना आकर 10 दिन पहले ही मंगलवार की रात पुलिस ने थाना खंदौली के गांव खड़िया में दबिश दी. पुलिस जबरन मृतक आलू व्यापारी के भाई राजेंद्र और राजपाल को अपने साथ लेकर गई थी. चरन सिंह ने पुलिस उत्पीड़न से आहत होकर गांव के पास हाईटेंशन लाइन के विद्युत खंभे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. आलू व्यापारी की मौत की सूचना पर चंदौसी पुलिस ने आनन-फानन में मृतक के भाइयों को छोड़ दिया था. मृतक के भाई राजेंद्र राजपाल ने थाना खंदौली में चंदौसी के दरोगा मनोज वर्मा के खिलाफ तहरीर दी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

सांसद ने जताई थी नाराजगी

खंदौली के किसान चरन सिंह की मौत की सूचना पर मंगलवार देर शाम आगरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल थाना खंदौली पहुंचे थे. पुलिस के रवैया को देखकर सांसद ने एसएसपी आगरा से फोन वार्ता कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी. लेकिन पुलिस ने आलू व्यापारी रहीस निवासी चंदौसी संभल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है. दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की.


मृतक किसान चरन सिंह के परिजनों की मांग है कि दबिश देने आए दरोगा ने चरन सिंह को पहले धमकाया था और राजेंद्र व राजपाल को जबरन अपने साथ लेकर गए थे. रास्ते में मारपीट भी की थी. पुलिस के उत्पीड़न से भयभीत होकर चरन सिंह ने आत्महत्या की थी.

परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज किया गया है. दारोगा पर आरोप के मामले की जांच की जा रही है. आरोप सही मिलने पर चंदौसी के दारोगा के विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत किया जाएगा.
-अरविंद कुमार निर्वाल, थानाध्यक्ष खंदौली

ABOUT THE AUTHOR

...view details