उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : अधिकारियों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन, आत्मदाह की दी धमकी - आगरा विकास भवन

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में किसान दिवस के मौके पर किसानों ने विकास भवन के सामने जमकर हंगामा किया. किसानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान दिवस के मौके पर अधिकारी विकास भवन में मौजूद नहीं रहते हैं, जिसकी वजह से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है.

किसान नेता ने विकास भवन के सामने ही मुंडन करवा लिया

By

Published : Aug 21, 2019, 11:30 PM IST

आगरा : हर माह के तीसरे बुधवार को आगरा के विकास भवन में किसान दिवस लगाया जाता है. मगर इस बुधवार को किसान दिवस के मौके पर जब विकास भवन में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य दूसरे विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे तो इसको लेकर के किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया.

किसान नेता ने विकास भवन के सामने ही मुंडन करवा लिया

किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग में जमकर घोटाले हो रहे हैं. अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं. आक्रोशित किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने विकास भवन में मुंडन कराया और एलान किया कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अगले किसान दिवस पर वह आत्मदाह भी कर सकते हैं.

  • आगरा में विकास भवन के सामने आक्रोशित किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • आक्रोशित किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने जिला प्रशासन का विरोध करते हुए विकास भवन में ही मुंडन करा लिया
  • किसानों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगले किसान दिवस को किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी किसान मुंडन करवा लेंगे
  • किसानों ने कहा अगर अधिकारी नहीं सुधरे तो वह आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएगें
  • अधिकारी किसानों द्वारा किए प्रदर्शन पर अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं

किसान दिवस में कुछ सरकारी अफसर आते हैं और कुछ नहीं आते हैं. किसानों की समस्याओं की अनदेखी की जाती है. जिले में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है और किसानों को गुमराह किया जा रहा है.
राघव , किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details