आगरा: कृषि कानून को लेकर किसान लगातार दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. किसान और सरकार के बीच लगातार वार्ता जारी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. ताजनगरी के न्यू दक्षिणी बाईपास पर दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते प्रशासन द्वारा वाहनों को रोक दिया गया है. वाहन चालकों ने बताया है कि वह पिछले 3 दिनों से इसी प्रकार यहां जाम में फंसे हुए हैं. वहीं, ट्रक चालकों ने कहा कि हम किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं. किसान आंदोलन के चलते हम हर मुसीबत को सहन करने के लिए तैयार हैं. प्रशासन को किसानों की बात मान लेनी चाहिए.
किसान आंदोलन को ट्रक चालकों का समर्थन - किसान आंदोलन आगरा
किसान आंदोलन को अब ट्रक चालकों का समर्थन भी मिल गया है. ट्रक चालकों का कहना है कि सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए.
ट्रक चालकों ने व्यवस्थाओं को लेकर उठाए सवाल
ताजनगरी के न्यू दक्षिणी बाइपास पर भारी वाहनों और ट्रकों को दिल्ली जाने से पहले रोक दिया गया है. ट्रक चालकों ने न्यू दक्षिण बाईपास पर अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए हैं. ट्रक चालकों ने कहा कि यहां न खाने-पीने की कोई व्यवस्था है और न ही लाइट की कोई व्यवस्था.
दक्षिणी बाईपास पर खाना पकाते नजर आए ट्रक चालक
दक्षिणी बाईपास पर ट्रक चालक अपने ही आप खाना पकाते हुए नजर आए. पूछने पर ट्रक चालकों ने बताया कि वह 3 से 4 दिन लगातार इसी प्रकार जाम में फंसे हुए हैं. उनके पास इतना पैसा नहीं है कि अब होटल पर खाना खा सके. ट्रक चालक बोले होटल संचालक मनमाने पैसे वसूल रहे हैं, जिससे ट्रक चालक अपने ही आप बाजार से जाकर आटा-सब्जी ला रहे हैं और खाना बना रहे हैं.
ट्रक चालकों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन
जाम के झाम में फंसे ट्रक चालकों ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं. सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए. ट्रक चालक बोले हम भी किसान हैं. अगर किसान अन्न नहीं उगाएगा तो हम क्या खाएंगे. हम काफी मुसीबत झेल रहे हैं, लेकिन फिर भी हम किसानों के साथ हैं.