आगराः भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों के काला दिवस की घोषणा के मद्देनजर पुलिस ने जनपद में सभी किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया. किसान नेताओं और यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर ही काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कोई हंगामा नहीं हुआ.
कृषि कानून के छह माह पूरे
बुधवार को कृषि कानून बनने के छह माह पूरे हो गए. इस दिन भारतीय किसान यूनियन ने काला दिवस मनाने का एलान किया था. इसी के तहत जिले में पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों के काला दिवस मनाने की घोषणा की थी. पुलिस ने हंगामे की आशंका देखते हुए सभी भाकियू नेताओं को नजरबंद कर दिया.