उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: खेत की मेड़ विवाद में चली गोली, किसान घायल - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना ताजगंज स्थित गांव रददू की गढ़ी में सोमवार को खेत की मेड़ के विवाद में किसान को गोली मार दी गई. सूचना पर पहुंची थाना ताजगंज पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

खेत की मेड़ विवाद में चली गोली

By

Published : Nov 18, 2019, 6:21 PM IST

आगरा:जिले के थाना ताजगंज के रददू की गढ़ी गांव में सोमवार जमीनी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान एक युवक को गोली लग गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. गोली लगने से घायल किसान को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के तमाम आलाधिकारी जांच में जुटे हैं.

मामले की जानकारी देते सीओ.

पानी लगाने को लेकर हुआ विवाद

  • थाना ताजगंज क्षेत्र के रददू की गढ़ी ग्राम निवासी मनोज खेती करता है.
  • गांव के ही गजेंद्र से खेत की मेड़ को लेकर उसका विवाद चल रहा था.
  • सोमवार सुबह मनोज खेत पर काम करने आया था.
  • इसी दौरान पानी लगाने पर खेत की मेड़ को लेकर उसका गजेंद्र से झगड़ा और मारपीट हो गई.
  • विवाद में गजेंद्र ने गोली चला दी, जो मनोज के पेट में जा लगी.
  • मनोज को गोली लगने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले.

इसे भी पढ़ें -सुलतानपुर: लेन देन विवाद में युवक को गोलियों से भूना, मौत

परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका है.
-विकास जायसवाल, सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details