उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशुओं को भगाते वक्त कुएं में गिरा किसान, मौत - आगरा न्यूज

आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र में फसल की रखवाली करने गया किसान, आवारा पशुओं के झुंड को भगाते समय बंद पड़े गहरे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

कुए में गिरने से किसान की मौत
कुए में गिरने से किसान की मौत

By

Published : Feb 18, 2021, 4:41 AM IST

आगरा :जानकारी के अनुसार खेड़ा राठौर गांव निवासी किसान महेन्द्र शर्मा पुत्र चंदन लाल (45) मंगलवार की रात गांव के ही पास अपने खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली करने गया था. तभी रात को खेत में घुसे आवारा पशुओं के झुंड को वो भगाने लगा. इसी दौरान वो पड़ोसी किसान छोटेलाल के खेत के पास बंद पड़े 80 फीट गहरे कुएं में गिर गया. चीख-पुकार सुनकर अन्य खेतों पर रखवाली कर रहे किसान एकत्रित हो गए. उन्होंने परिजनों के साथ-साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी.

कुए में गिरने से किसान की मौत

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेकर रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया. टीम ने बंद पड़े कुएं से किसान को बाहर निकालने के लिए काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. ग्रामीणों की मदद से करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गहरे कुएं से किसान को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक किसान केशव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार किसान के परिवार में पत्नी सहित दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. मृतक किसान की पत्नी को बच्चों के भरण पोषण की चिंता बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details