आगरा: जिले के बरहन थाना क्षेत्र के शिवालय गांव में रविवार देर शाम एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल, विद्युतकर्मियों पर किसान बाबूलाल (80) के घर का कनेक्शन काटने का आरोप है. आरोप है कि बिजली का कनेक्शन कटते ही बाबूलाल की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. परिजनों ने विद्युतकर्मियों पर जबरन बिल जमा करवाने का आरोप लगाया है. हालांकि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है.
विद्युत विभाग की टीम बरहन क्षेत्र क शिवालय गांव में पहुंची. यहां बिजली बिल की वसूली को लेकर शिविर लगाया गया था. इसमें गांव के बड़े बकायदार बाबूलाल के घर भी टीम पहुंची. हालांकि विद्युत टीम ने उनसे किस्त के रूप में बिल जमा करने के लिए कहा, लेकिन वह बिल जमा करने में असमर्थ रहे. परिवार की महिलाओं ने बताया कि बिल न जमा करने पर विद्युतकर्मी प्रदीप और चंद्रपाल ने बिजली का कनेक्शन काट दिया.