उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: प्रशासनिक रवैये से क्षुब्ध किसान ने सरकार से मांगी इच्छामृत्यु - permission to euthanasia

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक किसान ने यूपी सरकार से इच्छामृत्यु की मांग की है. इच्छामृत्यु की मांग कर रहे किसान का आरोप है कि ग्राम प्रधान पति ने नाली विवाद को लेकर उससे और उसके परिवार के साथ मारपीट की थी, जिससे उसके मान-सम्मान को ठेस पहुंची है.

etv bharat
किसान ने सरकार से की इच्छा मृत्यु की मांग.

By

Published : Jan 5, 2020, 7:48 PM IST

आगरा: एत्मादपुर तहसील में प्रशासनिक रवैये से नाराज एक किसान ने प्रदेश सरकार से इच्छामृत्यु की मांग की है. हाल ही में किसान परिवार ने तहसील दिवस में नाली विवाद को लेकर हुई मारपीट की शिकायत की थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पीड़ित किसान खासा परेशान है.

दबंग प्रधान पति ने की थी किसान के साथ मारपीट.

दबंग प्रधान पति ने की थी किसान के साथ मारपीट

किसान विशंभर सिंह एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव को एक प्रार्थना पत्र देते हुए प्रदेश सरकार से इच्छामृत्यु की अनुमति देने की मांग की है. उनका कहना था कि प्रधान पति हरि सिंह गांव के कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर गलत तरीके से नाली निर्माण करा रहे हैं, जिसमें उनके घर का चबूतरा भी तोड़ दिया गया है, जिसका विरोध करने पर प्रधान पति ने कुछ बंदूकधारियों के साथ मिलकर उनके और उनके परिजनों के साथ मारपीट की.

तहसील दिवस में नहीं हुई थी किसान की सुनवाई
पीड़ित किसान ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने तहसील दिवस में पहले भी की, लेकिन किसी भी संबंधित अधिकारी ने इसका संज्ञान नहीं लिया, जिस वजह से उनके मान-सम्मान और परिवार पर जान का खतरा बना हुआ है. लिहाजा पीड़ित ने सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग की है. वहीं इस संबंध में एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव ने बताया कि ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार से बात की जा रही है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details