उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: खेत में काम करते समय किसान की मौत - आगरा ताजा खबर

यूपी के आगरा के ग्राम पंचायत भांडई में खेत में कार्य करते समय किसान की अचानक मौत हो गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि 2 माह में दो बेटे और पिता की मौत हो गई है. पूरे गांव में शोक की लहर है.

खेत में काम करते समय किसान की मौत.
खेत में काम करते समय किसान की मौत.

By

Published : Oct 22, 2020, 8:37 PM IST

आगरा: जिले के ब्लॉक बरौली अहीर स्थित ग्राम पंचायत भांडई में किसान की खेत में कार्य करते समय अचानक मौत हो गई. परिवार के लोगों ने बताया है कि वह गेहूं के लिए खेत की तैयारी कर रहे थे. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं कि इस परिवार में आखिर मौतों का सिलसिला क्यों चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया है कि 2 माह में दो बेटे और पिता की मौत हो गई है. पूरे गांव में शोक की लहर है.

खेत में काम करते समय किसान की मौत.

ग्राम पंचायत भांडई में बुधवार को खेतों पर काम करने गए 75 वर्षीय विशंभर सिंह की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई. किसान की बिटिया खेत पर पहुंची तो वहां पिता को मृत पाया. मौत की सूचना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. 2 माह में तीसरी मौत ने परिवार को हिला कर रख दिया है. बच्चों के पालन-पोषण के लिए अब घर में कोई भी युवक नहीं है. परिजनों ने बताया है कि 23 अगस्त को विशंभर सिंह के बड़े बेटे उदयवीर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. परिजनों ने बताया है कि वहीं 12 सितंबर को उदय की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों बेटों की मौत के बाद परिवार के मुखिया विशंभर सिंह पूरी तरह टूट गए थे. अपने मासूम नातियों का वह स्वयं ही पालन-पोषण कर रहे थे.

दो माह में हुई एक ही घर में 3 मौतों ने परिवार के साथ-साथ गांव को भी सकते में डाल दिया है. पूरे गांव में इसी बात को लेकर चर्चा चल रही है. वहीं परिवार के लोगों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. परिजनों ने बताया है कि उन्होंने संबंधित लेखपाल को सूचना दे दी थी, लेकिन आज तक कोई मौके पर नहीं आया.

परिजन वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि दो माह में परिवार के मुखिया और दो बेटों की मौत हो गई. प्रशासन से मुआवजे की अपील करते हैं. संबंधित लेखपाल सूचना के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details