आगरा: थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंजनपुरा में किसान की मौत हो गयी. वो खेत पर फसल की रखवाली करने गया था. वहां अचानक उसके पेट में तेज दर्द शुरू हो गया. परिजन उसको अस्पताल लेकर जा रहे थे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
किसान कालीचरण पुत्र उदल सिंह की उम्र करीब 28 वर्ष थी. वो थाना पिढौरा के गांव गंजनपुरा का रहने वाला था. मंगलवार रात को किसान अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था. देर रात अचानक उसके पेट में दर्द हुआ और उसकी हालत खेत पर ही बिगड़ने लगी. दूसरे खेतों पर रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना परिजनों को दी.