उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत की रखवाली करने गए किसान का मिला शव

आगरा में फसल की रखवाली करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. थाना प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशल पाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा.

आगरा में खेत में मिला शव
आगरा में खेत में मिला शव

By

Published : Jan 18, 2021, 8:14 PM IST

आगरा:जिले केजगनेर थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह गांव कछपुरा की है. परिजनों के अनुसार के 35 वर्षीय पिंटू ने बटाई पर खेत लेकर उसमें गेंहू की फसल बोई थी, जिसकी रखवाली करने वह खेतों पर जाता था.

रविवार शाम को भी वह पशु और जानवरों से फसल की रक्षा करने खेत पर गया. सोमवार सुबह काफी देर तक घर नहीं पंहुचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी. उन्होंने खेत पर जाकर देखा तो वहां पर उसका शव पड़ा हुआ था. उसके हाथ में टॉर्च था और पास में ही उसकी लाठी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशल पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details