आगरा: जिले के ब्लॉक जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कांधरपुरा में एक किसान के गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे करीब 3 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. किसान ने मुआवजे की मांग की है.
आग लगने से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
यूपी के आगरा में एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई है. आग की चपेट में आने से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
इसे भी पढ़ें : झांसी में गेंहू के खेतों में लगी आग ,25 बीघे फसल जलकर हुई राख
जानें पूरी घटना
जानकारी के अनुसार ब्लॉक जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत कांधरपुरा गांव निवासी रमाकांत शर्मा पुत्र सोनेलाल ने गांव के ही दूसरे किसान से 8 बीघा खेत बंटाई पर लिया था, ताकि अच्छे अनाज की पैदावार हों, जिससे परिवार का भरण पोषण हो, मगर सोमवार को दोपहर अचानक किसान के गेहूं के खेत की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल पानी डालकर आग पर काबू पाया. आग के कारण किसान की करीब 3 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं पीड़ित किसान ने शासन-प्रशासन से फसल नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की मांग की है.