उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आत्महत्या की कोशिश कर भाई पर लगाया हत्या का प्रयास करने का आरोप, वीडियो वायरल - आगरा के बांसबोडिया के किसान का वीडियो वायरल

यूपी के आगरा में करंट लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है दो भाइयों की रंजिश के चलते एक किसान बिजली के करंट से आत्महत्या करने की कोशिश की. जबकि इस मामले में पुलिस ने दूसरे भाई पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बरहन थाना आगरा.
बरहन थाना आगरा.

By

Published : Dec 6, 2020, 1:41 PM IST

आगराःजिले में करंट लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. बताया जा रहा है कि दो भाइयों की रंजिश के चलते एक भाई ने खुद ही बिजली के करंट से आत्महत्या करने लगा. वहीं, आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान ने पुलिस में शिकायत देकर दूसरे भाई पर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया. पुलिस ने रामनरेश त्यागी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वायरल वीडियो.
पीड़ित के बेटे ने बना लिया था वीडियोजिले की विधानसभा एत्मादपुर थाना बरहन के गांव बांसबोडिया निवासी हरिशंकर त्यागी पुत्र राम सिंह त्यागी का अपने छोटे भाई राम नरेश त्यागी से समरसेबल के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. बीते शुक्रवार को राम नरेश खेत में सिंचाई के लिए हरिशंकर त्यागी के पास पानी लेने पहुंचा. पहले तो हरिशंकर ने अपने पुत्रों के साथ डरा धमकाकर नरेश को भगा दिया. इसके बाद जब दोबारा राम नरेश अपने बेटे के साथ समरसेबल पर पानी मांगने पहुंचे तो हरिशंकर ईंट से अपने पैरों को कुचलने लगा. इसके अलावा समरसेबल के तार लेकर खुद को करंट लगाने लगा. इस घटनाक्रम का वीडियो राम नरेश त्यागी के पुत्र रमाकांत त्यागी ने बना लिया.

पुलिस ने वीडियो देखकर नहीं की कोई कार्रवाई
राम नरेश ने बताया कि वीडियो एत्मादपुर पुलिस को दिखाया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि हरिशंकर त्यागी अपने पुत्रों के साथ आगरा पुलिस कप्तान कार्यालय में सामने झूठा उनपर झूठा आरोप लगा दिया. इसके बाद पुलिस कप्तान के आदेश पर एत्मादपुर चिकित्सीय परीक्षण कराकर जान से मारने की धारा 307 जैसी कई गंभीर धाराओं में रामनरेश त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कार्रवाई न होने पर वीडियो किया वायरल
मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही राम नरेश त्यागी और उसका पुत्र रमाकांत त्यागी ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की कोशिश करते हरिशंकर त्यागी की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखने वाली बात होती है फिर पीड़ित किसान द्वारा वायरल किए गए इस वीडियो के बाद पुलिस क्या कार्यवाही करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details