आगरा:क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए देश और विदेश के मशहूर क्रिकेटर भारत में शहर शहर घूम रहे हैं. जिसके लिए लीजेंड्स क्रिकेटर वंदे भारत ट्रेन से भ्रमण पर क्रिकेट ट्रॉफी के साथ निकले हैं. गुरुवार को क्रिकेटर लीजेंड्स ट्रॉफी लेकर ताजनगरी पहुंचे. जहां आगरा कैंट स्टेशन पर रेलवे ने क्रिकेटर्स का स्वागत किया. यहां से सभी क्रिकेटर आगे चले गए.
विश्वकप ट्रॉफी के साथ क्रिकेटर भारत भ्रमण पर हैं मगर, इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेटर मोंटी पनेसर कैंट स्टेशन से ताजमहल देखने पहुंचे. जहां पर उन्होंने डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय बिताया. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास, पच्चीकारी के साथ ही मुगल बादशाह शहंशाह और मुमताज की खूबसूरती के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही ताजमहल में खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.
आगरा पहुंचे क्रिकेटर मोंटी पनेसर लीजेंड्स क्रिकेट लीग: गौरतलब है क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लीजेंड्स क्रिकेट लीग आयोजित होने जा रहा है. लीजेंडस क्रिकेट ट्राॅफी के दूसरे संस्करण की शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है. जो नौ दिसंबर तक चलेगा. जिसके मैच रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापटनम और सूरत में खेले जाएंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने भारतीय रेल के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय अभियान की घोषणा की है. लीग की ट्रॉफी के साथ मशहूर क्रिकेटर आठ नवंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा कर रही है.
क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने देखा ताजमहल ये मशहूर क्रिकेटर निकले अभियान पर:दरअसल, भारत के साथ ही दूसरे देशों के मशहूर क्रिकेटर देश के अलग-अलग 17 राज्यों में लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी लेकर निकलें. जो केंद्रशासित प्रदेशों में जाएंगे. इसके तहत ही वंदे भारत से मशहूर क्रिकेटर जोंटी रोड्स और मोंटी पनेसर यात्रा पर निकले हैं. इनके साथ ही इस अभियान में गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, एस श्रीसंत, पार्थिव पटेल, शेन वॉटसन, प्रवीण कुमार, झूलन गोस्वामी जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे. उत्तर, दक्षिण, मध्य, पूर्व और पश्चिम जैसे पांच रेलवे क्षेत्रों में फैली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करेंगे.
भारत का प्रदर्शन बेहतरीन: आगरा कैंट स्टेशन पर क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है. इस समय वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार भारत ही नजर आ रहा है. क्योंकि, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅलिंग और बैटिंग के साथ ही फील्डिंग में भी अव्वल है.
यह भी पढे़ं: उत्तर प्रदेश के क्रिकेट सितारे भारत के लिए कर रहे जबरदस्त काम, मगर यूपी में हो गए थे नाकाम! यह भी पढे़ं: क्रिकेटर रिंकू सिंह की मन्नत हुई पूरी, गांव में बनवाया अपनी कुलदेवी का मंदिर