आगरा:जनपद में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. सरकार द्वारा किये गए सारे इंतजाम विफल साबित हो रहे हैं. जिसकी वजह से मरीज इलाज के अभाव में अस्पतालों के गेट पर दम तोड़ रहे हैं. जिसे लेकर मरीजो के परिजनों में सरकार और अस्पताल प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है.
मामला आगरा के नामनेर स्तिथ एस आर हॉस्पिटल का है. जहां इलाज के अभाव में एक मां ने बेटों के सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मजबूर बेटे अपनी मां के इलाज के लिए तमाम अस्पतालों के चक्कर काटते रहे,लेकिन मां को बचा नहीं सके. आगरा के किसी अस्पताल में उनकी मां को भर्ती नहीं किया गया. जिसके बाद महिला ने एस आर अस्पताल की चौखट पर दम तोड़ दिया. गुस्साये बेटों ने योगी आदित्यनाथ सरकार को जम कर कोसा.