उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: संजली के परिवार ने हाथरस की मिस्ट्री लेडी को पहचानने से किया इनकार - थाना मलपुरा क्षेत्र

साल 2018 में यूपी के आगरा जिले में एक छात्रा संजली की जलाकर हत्या कर दी गई थी. उस समय एक महिला संजली की मौसी बनकर आई थी. अब यही महिला हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की भाभी के रूप में सामने आई है. जब इस बारे में संजली के पिता और बहन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे उस महिला को नहीं जानते.

sanjali family refused to recognise hathras mystery lady
संजली के परिवार ने हाथरस की मिस्ट्री लेडी को पहचानने से किया इंकार.

By

Published : Oct 12, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 9:05 PM IST

आगरा:ताजनगरी में थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव लालऊ में संजली की जलाकर हत्या कर दी गई थी. संजली की मौत के समय पर एक महिला उसमौसी बन कर आई थी. वही महिला आजकल हाथरस में भाभी बनकर चर्चाओं में बनी हुई है. जबकि हाथरस की मिस्ट्री लेडी को संजली के परिवार ने पहचानने से इनकार कर दिया है.

मिस्ट्री लेडी को नहीं जानते संजली के परिवार के लोग.

बता दें कि, लालऊ गांव में 18 दिसंबर 2018 को स्कूल से लौटते समय संजली को बाइक सवार बदमाशों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसने अंतिम सांस ली. संजलि के ताऊ का लड़का ही मुख्य आरोपी निकला था, जिसने विषाक्त पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया था.

ये भी पढ़ें:आगरा: युवक ने संत को डंडों से पीटकर किया घायल

दो आरोपी आज भी जेल में सजा काट रहे हैं. 21 महीने बाद एक बार फिर संजली कांड की यादें ताजा हो गई. हाथरस की घटना में जो मिस्ट्री लेडी भाभी बन कर आई थी, बताया जाता है कि वह संजली के यहां मौसी बन कर आई थी. परंतु परिवार के लोगों ने हाथरस की मिस्ट्री लेडी को पहचानने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Oct 12, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details