उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे की हत्या कर रात को दाह संस्कार करने लगा परिवार, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव

आगरा के खेरागढ़ में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार ने बेटे की हत्या कर दी है. मृतक के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या के बाद घर से पूरा परिवार फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

etv bharat
पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव

By

Published : Jul 15, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 12:08 PM IST

आगरा: खेरागढ़ थाना क्षेत्र में परिवार ने मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर देर रात चोरी-छिपे दाह संस्कार करने श्मशान पहुंच गए. मृतक के ससुर की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो मौके पर मौजूद सभी लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने जलती चिता से अधजले शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ससुर की तहरीर पर पुलिस ने मां-बाप और भाई-बहनों समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, मामला थाना सैंया थाना क्षेत्र के नगला छारी गांव का है. यहां के निवासी मवासीलाल के तीन बेटे नेपाल सिंह(32), सोनू, रिंकू और एक बेटी यशोदा है. नेपाल की शादी करीब ग्यारह वर्ष पहले रूबी के साथ हुई थी, उसके कोई संतान नहीं थी. वह अपने परिवार से अलग रहकर, मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चला रहा था. मृतक के ससुर लाल सिंह की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मवासीलाल ने कुछ दिनों पहले 6 लाख रुपये में जमीन बेची थी. पूरा परिवार जमीन बिक्री के रुपयों से बड़े बेटे नेपाल को हिस्सा देने के लिए राजी नहीं था.

इसको लेकर गुरुवार की शाम तीनों भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया. झगड़े में मां-बाप और बहन ने भी छोटे भाइयों सोनू और रिंकू का पक्ष लिया. इस झगड़े के बाद मृतक के ससुर लाल सिंह को फोन किया गया कि नेपाल की अचानक से मौत हो गई है. वो शव को दाह संस्कार करने जा रहे हैं. मृतक नेपाल की पत्नी रूबी भी मायके में ही थी. इस दौरान लाल सिंह को शक हो गया.

यह भी पढ़ें-पहले भाई-पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पिता को घायल कर खुद को मार ली गोली

इसके बाद रात करीब 1 बजे बरहन थाना क्षेत्र के कुरावा गांव निवासी लाल सिंह ने 112 कंट्रोल रूम को युवक के हत्या की सूचना दी. लाल सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय नेपाल सिंह की उसके परिवार वालों ने हत्या कर शव को जला रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखकर श्मशान घाट पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने जलती चिता से अधजले शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


मृतक के ससुर लाल सिंह की तहरीर पर सैंया पुलिस ने पिता मवासीलाल, मां मीरा देवी, भाई सोनू, रिंकू, बहिन यशोदा और ममता पत्नी रिंकू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पकड़ में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के घर पर ताला लगा हुआ है, वहां पुलिस बल तैनात है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 16, 2022, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details