उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : दबंगों का कहर, पीड़ित परिवार पलायन को मजबूर - पीड़ित परिवार पलायन को मजबूर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिला मुख्यालय पर पीड़ित परिवार ने दबंगों की दबंगई से आजिज आकर एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. दबंगों से परेशान परिवार अपने गांव से पलायन करने को मजबूर है.

पीड़ित परिवार.
पीड़ित परिवार.

By

Published : Nov 1, 2020, 7:18 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 9:37 AM IST

आगरा : जिले के थाना सैयां के मोहरे गांव में दबंगों के डर से एक परिवार अपने ही घर में ताला डाल पलायन करने पर मजबूर हो गया है. दबंगों से परेशान पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. आपसी जमीनी विवाद को लेकर परिवार अपने ही दबंग परिवार पर जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगा रहा है. पीड़ित परिवार की माने तो पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने कई लोगों के साथ उनके घर पर हमला बोल दिया था. इस दौरान घर के पुरुषों के साथ महिलाओं, युवतियों और बच्चियों को भी जमकर मारा पीटा गया. जिसमें घर की कई युवतियों को गंभीर चोटें भी आई हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया है लेकिन कार्रवाई के नाम पर हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.

'दबंगों को मिला है सत्ता धारियों का संरक्षण'

पीड़ित परिवार का कहना है कि स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं. दबंग लगातार उन्हें डरा और धमका रहे हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों को भाजपा नेताओं के साथ भाजपा सांसद का भी संरक्षण प्राप्त है. और पुलिस भी उन पर कार्रवाई करने से बच रही है.

दबंगों से परेशान परिवार.

एसएससी के न मिलने से होना पड़ा मायूस

दबंगों के हमले से घायल ब्राह्मण परिवार के सदस्यों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंच पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने की भी कोशिश की. लेकिन इस दौरान यहां पर उन्हें कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें एक बार फिर मायूस होना पड़ा. बहरहाल अब देखना होगा कि पीड़ित परिवार को पुलिस कब तक न्याय दे पाती है. दूसरी तरफ दबंगों के डर से ब्राह्मण परिवार अपने घर में ताला डाल पलायन को मजबूर है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details