उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवजात को अस्पताल में छोड़ फ़रार हुआ परिवार - hindi news in agra

आगरा जनपद के लेडी लॉयल की मुख्य अधीक्षक कंचन अग्रवाल ने बताया कि 26 मार्च को जब महिला के पुत्र हुआ तो उसके बाद नवजात के पिता आदाब यह कह कर अपनी पत्नी को ले गया कि किसी और अस्पताल में अपनी पत्नि का इलाज कराएगा. इसलिए अपनी मां को वहां छोड़े जा रहा है. उसके बाद बच्चे के पास तीमारदारी के लिए उसकी दादी थी. वह भी उसे छोड़ कर चली गई.

आगरा जनपद के लेडी लॉयल अस्पताल
आगरा जनपद के लेडी लॉयल अस्पताल

By

Published : Apr 11, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 9:10 PM IST

आगरा : जनपद के लेडी लॉयल अस्पताल में नवजात के जन्म के बाद मां और परिवार के लोग उसे लावारिस छोड़कर चले गए. परिवार के लोगों का कुछ अतापता ना चलने पर चाइल्डलाइन ने नवजात को राजकीय शिशु बाल गृह में आश्रय दिया है.

आगरा जनपद के लेडी लॉयल अस्पताल में 26 मार्च को महिला ने पुत्र को जन्म दिया. 30 मार्च तक परिवार के लोग महिला और नवजात के इलाज कराने के लिए लेडी लॉयल में रहे लेकिन उसके बाद परिवार का कुछ अतापता नहीं चला. नवजात को लावारिस अस्पताल में छोड़कर पूरा परिवार फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें :पिनाहट और बाह में एक साथ जली कई चिताएं, उमड़ा हुजूम


अस्पताल में दिया गलत पता
26 मार्च को महिला के साथ आए व्यक्ति आदाब खान निवासी मोहन नगर ने खुद को पति बताते हुए महिला को लेडी लॉयल में भर्ती कराया था. यहां महिला के पुत्र का जन्म 26 मार्च को हुआ. 30 मार्च तक पूरा परिवार अस्पताल में था. इसके बाद नवजात के परिवार का कुछ अता पता नहीं चला. अस्पताल में दिया पता भी गलत निकला.

नवजात की देखभाल के लिए छोड़ा था दादी को
लेडी लॉयल की मुख्य अधीक्षक कंचन अग्रवाल ने बताया कि 26 मार्च को जब महिला के पुत्र हुआ तो उसके बाद नवजात के पिता आदाब यह कह कर अपनी पत्नी को ले गया कि किसी और अस्पताल में अपनी पत्नि का इलाज कराएगा. इसलिए अपनी मां को वहां छोड़े जा रहा है. उसके बाद बच्चे के पास तीमारदारी के लिए उसकी दादी थी. वह भी उसे छोड़ कर चली गई.

इसे भी पढ़ें :कोरोना नियमों की उड़ी रहीं धज्जियां, बसों में बैठ रहीं 70 तक सवारियां


चाइल्डलाइन ने नवजात को राजकीय शिशु बाल गृह भेजा
चाइल्ड लाइन की समन्वयक रितु वर्मा ने बताया कि चाइल्ड लाइन ने भी पते पर जाकर जानकारी की लेकिन नाम पता गलत निकला. इसके बाद नवजात को स्वास्थ्य ठीक होने पर डिस्चार्ज कराकर पुलिस के सहयोग से बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर राजकीय शिशु बाल गृह भेजा गया.

Last Updated : Apr 11, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details