आगरा: जिले की विधानसभा के थाना एत्मादपुर के बाहर सड़क पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वालों ने बताया कि वे 4 दिन पहले छलेसर में मृत मिले ऑटो चालक दिनेश के परिजन हैं. परिजनों का आरोप है कि वह शनिवार को थाना एत्मादपुर में मुकदमा दर्ज न होने की जानकारी के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने उनका फोन छीन लिया और अभद्रता करते हुए मारपीट की.
इस सब के बाद परिजनों ने थाने के बाहर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि दिनेश की हत्या उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने मिलकर की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है.